मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता को बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देवास में आयोजित एक कार्यक्रम में घोषणा की कि इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। इस मौके पर सीएम ने 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खातों में 1,553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
सीएम मोहन यादव ने कहा, “हम लाडली बहनों को दी जाने वाली राशि को लगातार बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। फिलहाल हम 1,250 रुपये ट्रांसफर कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही इसे 3,000 रुपये किया जाएगा।” इस ऐलान के बाद राज्य की महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है।
#WATCH | Dewas: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav attended an event where Rs 1,553 crore was transferred to the accounts of more than 1.27 crore women under 'Ladli Behna Yojana'
He said, "…The amount of Rs 1,250 given to sisters will be increased to Rs 3,000 in future…" (10/02) pic.twitter.com/89GT8lw619
— ANI (@ANI) February 10, 2025
सरकार ने किसानों और पेंशनर्स को दी बड़ी सौगात
इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कई अन्य बड़ी घोषणाएं भी कीं। देवास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के खातों में 337 करोड़ रुपए और 81 लाख किसानों के खातों में 1,624 करोड़ रुपए भेजे। उन्होंने 144.84 करोड़ रुपए की लागत वाली 53 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
विपक्ष ने इस ऐलान पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है, लेकिन बजट में इसका प्रावधान नहीं दिख रहा।
📌 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार लाभार्थियों की संख्या भी कम कर रही है।
📌 अक्टूबर 2023 में 1.31 करोड़ महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा था, जो फरवरी 2025 में घटकर 1.27 करोड़ रह गई है।