नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में आज कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस बैठक में सरकार के विजन डॉक्यूमेंट, फसलों के उचित दाम, और महिला व दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक समुदाय पर बढ़ते अत्याचारों जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान 63 में से 35 कांग्रेस विधायक उपस्थित रहे। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस चर्चा के दौरान विधायकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बढ़ते अत्याचारों पर जताई चिंता
कांग्रेस विधायक दल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात की, काफी समय से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांग रहे थे मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान के हालात को देखते हुए कांग्रेस विधायक दल की ओर से हमने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है। जिस तरह से प्रदेश में लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं। एससी एसटी की महिलाओं और छोटी बच्चीयो के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है। कानून व्यवस्था को लेकर हमने मुख्यमंत्री से कहा कि जिस तरह से घटनाएं हो रही है, और प्रदेश में भय का माहौल बन रहा है, इस पर तत्काल आपकी ओर से कार्रवाई होना चाहिए और जो आधिकारिक कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं उन्हें तत्काल लाइन अटैच कर दूसरे अधिकारियों को उनकी जगह नियुक्ति करें।
प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी चिंतित है इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण बात जो इन्होंने विधानसभा में कहा था कि ₹3100 रुपए प्रति कविंटल के हिसाब से धान खरीदेंगे, 2100 रुपए कविंटल के हिसाब से गेहूं खरीदेंगे, क्योंकि विधानसभा के अंदर इन्होंने यह बात कही थी और उसे लेकर पूरे प्रदेश का किसान नाराज है। इसके अलावा सोयाबीन और मक्का की फसल जो कि अभी पानी में खराब हुई है, उसका तत्काल सर्वे कराया जाए और मुआवजा दिया जाए यह हमारी प्रमुख मांग है इसके साथ ही विकास कार्यों के लिए विधायकों को मिलने वाली राशि को लेकर भी भेदभाव किया जा रहा है। उसमें कांग्रेस विधायक और भाजपा विधायकों को अलग-अलग राशि दी जा रही है क्योंकि आप मुख्यमंत्री हैं और सभी विधायकों के प्रतिनिधि हैं इसलिए विकास कार्यों के लिए सभी को समान रूप से राशि उपलब्ध कराई जाए।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगें रखी
बैठक के बाद, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम हाउस से बाहर आकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों के समर्थकों पर झूठे एफआईआर दर्ज हो रहे हैं। सिंघार ने इस मामले पर मुख्यमंत्री मोहन यादव से शिकायत की। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में जल जीवन मिशन के कार्यों में भारी देरी हो रही है, जबकि इस योजना की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। सिंघार ने बताया कि कांग्रेस विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगें रखी हैं। इसके साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में जो केंद्र सरकार से पैसा नहीं आ रहा है उसको लेकर भी चर्चा हुई जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई है।