उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को अपने पिता की अस्थियों को उज्जैन की पवित्र शिप्रा नदी में प्रवाहित करने के बाद अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए काम पर लौट आए। इसके बाद उन्होंने सुबह 11 बजे AMPRI भोपाल में आयोजित “निर्माण उद्योग विकास परिषद” की कॉन्फ्रेंस में उज्जैन मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री ने ‘अधोसंरचना निर्माण में नवाचारों का समावेश’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी और सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह दिन हमें नई प्रेरणा और शिक्षा की महानता का स्मरण कराता है। भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा का विशेष स्थान है, और इसी के अनुरूप कुलपतियों का नाम बदलकर उन्हें ‘कुलगुरु’ कहा जाने लगा है।
मुख्यमंत्री यादव ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तेज़ी से हो रही आर्थिक प्रगति का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि तकनीक का सही उपयोग कर हम समाज हित में अनेक संकल्पों को साकार कर सकते हैं। सम्मेलन में बुनियादी ढांचे, पर्यावरण, स्वास्थ्य, और नवाचार से जुड़ी संभावनाओं पर व्यापक चर्चा की गई।
सीएम यादव ने कहा अधोसंरचना के क्षेत्र में समग्र विकास की गुंजाईश पर अयोजित सम्मेलन में शामिल होकर अपने आप को गौरवान्वित महसस कर रहा हूं। सम्मलेन में बुनियादि ढाचा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, नवाचारो आदि संभावनाओ पर समग्र रूप से विचार किया जाये। नवीन प्रोधोगिकी के युग में एक मंच पर निरंतर विचार विमर्श से ही समग्र विकास के नये मार्ग मिलेंगे। प्रदेश या निर्माण की बेहतरी के लिए हर संभावना को तलाशा जाए।