1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. MP News: महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, और कांग्रेस विधायक से करेंगे मुलाकात

MP News: महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, और कांग्रेस विधायक से करेंगे मुलाकात

आज सीएम मोहन यादव कांग्रेस विधायक दल से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पुणे महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 11:30 बजे भोपाल से पुणे के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1:00 बजे शिवश्रष्टि थीम पार्क, पुणे पहुंचेंगे।

By: Rekha 
Updated:
MP News: महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, और कांग्रेस विधायक से करेंगे मुलाकात

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 11:30 बजे भोपाल से पुणे के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1:00 बजे शिवश्रष्टि थीम पार्क, पुणे पहुंचेंगे। 1:30 बजे वे छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित थीम पार्क ‘शिवसृष्टी’ का भ्रमण करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे। इसके बाद, दोपहर 3:30 बजे सीएम मोहन ‘रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी’ संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम शाम 7:40 बजे पुणे से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

आज सीएम मोहन यादव से मुलाकात करेंगे कांग्रेस विधायक
आज महाराष्ट्र जाने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कांग्रेस विधायकों की एक बैठक होगी। इस बैठक का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार करेंगे और यह सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होगी। कांग्रेस विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। बैठक में सरकार के विजन डॉक्यूमेंट पर भी बातचीत होगी। इससे पहले, बीजेपी विधायकों से ₹100-100 करोड़ के विकास प्रस्ताव मांगे गए थे, जिस पर कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति जताई थी क्योंकि उनसे ऐसे प्रस्ताव नहीं मांगे गए थे। इस मुद्दे पर राजनीतिक विवाद भी हुआ था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...