1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. MP News: रीवा में 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का सीएम मोहन यादव ने दीप जलाकर किया शुभारंभ, 4,000 उद्योगपति हुए शामिल

MP News: रीवा में 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का सीएम मोहन यादव ने दीप जलाकर किया शुभारंभ, 4,000 उद्योगपति हुए शामिल

मध्य प्रदेश के रीवा में बुधवार को 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कृष्णा राजे ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलन कर इसका शुभारंभ किया, जिसमें करीब चार हजार उद्योगपति शामिल हो रहे हैं।

By: Rekha 
Updated:
MP News: रीवा में 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का सीएम मोहन यादव ने दीप जलाकर किया शुभारंभ, 4,000 उद्योगपति हुए शामिल

मध्य प्रदेश के रीवा में बुधवार को 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कृष्णा राजे ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलन कर इसका शुभारंभ किया, जिसमें करीब चार हजार उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सीएम बड़े निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने पतंजलि समूह का किया स्वागत।

कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, मंत्री प्रहलाद पटेल और सांसद जनार्दन मिश्रा जैसे कई महत्वपूर्ण नेता शामिल हुए। सीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश में लगभग 1 लाख नौकरियों का लक्ष्य रखा गया है और शासकीय विभागों में भर्तियों की प्रक्रिया शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि “दिवाली के अवसर पर युवाओं को विशेष अवसर मिलेगा।” अब तक प्रदेश में 2.45 लाख करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश प्राप्त हो चुका है, जिससे 3 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।

विकास की नई दिशा
सीएम ने यह भी कहा कि रीवा क्षेत्र विंध्य और बुंदेलखंड को जोड़ते हुए विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि अब तक उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, और सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है।

इस कॉन्क्लेव के दौरान विभिन्न उद्योगों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के माध्यम से प्रदेश के विकास को गति देने का संकल्प दोहराया।

उद्यमियों के लिए सुनहरा मौका इस आयोजन से प्रदेश के उद्यमियों को निवेश और रोजगार के नए अवसर मिलने की उम्मीद है, जिससे युवा वर्ग को अधिक अवसर मिल सकें।

इस प्रकार, 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ने मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए एक नया आयाम स्थापित किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...