मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जापान दौरा आज से शुरू हो गया है। जैसे ही सीएम टोक्यो पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। इस मौके पर विशेष रूप से बच्चों में सीएम के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। टोक्यो में एक बच्ची ने सीएम का तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें पारंपरिक साफा पहनाया, साथ ही एक तलवार भेंट की। इस अवसर पर ‘जय श्री राम’, ‘जय महाकाल’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के जोश भरे नारे भी गूंजे, जो भारतीय संस्कृति और आत्मीयता की झलक प्रस्तुत कर रहे थे।
सीएम डॉ. मोहन यादव जापान में 28 जनवरी से 1 फरवरी तक चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह जापान के प्रमुख शहरों का दौरा करेंगे, जहां वह उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी Global Investors Summit के लिए आमंत्रित करेंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव का जापान दौरा
28 जनवरी: सीएम डॉ. मोहन यादव भारतीय राजदूत सीबी जॉर्ज से मुलाकात करेंगे और महात्मा गांधी पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह भारतीय दूतावास में आयोजित रोड-शो में भाग लेंगे और उद्योगपतियों से निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे।
29 जनवरी: सीएम जापान के प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे और ब्रिजस्टोन हेडक्वाटर्स का दौरा करेंगे। इसके बाद वह टोक्यो के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे और फ्रेंड्स ऑफ एमपी के साथ संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का टोक्यो, जापान में भारतीय समुदाय द्वारा तिलक लगाकर और पारंपरिक साफा पहनाकर भव्य स्वागत…
जापान प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जी प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे और #GlobalInvestorsSummitMP के लिए आमंत्रण देंगे।@PMOIndia @DrMohanYadav51… pic.twitter.com/zlzl4edacU
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 27, 2025
30 जनवरी: सीएम कोबे और ओसाका में प्रमुख कंपनियों सिस्मेक्स और पैनासोनिक एनर्जी के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वह ओसाका में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे और मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए इंटरेक्टिव सत्र में हिस्सा लेंगे।
31 जनवरी: सीएम क्योटो में जापान की सांस्कृतिक और औद्योगिक प्रगति का अवलोकन करेंगे। फिर शिंकानसेन बुलेट ट्रेन से टोक्यो लौटेंगे और वहां अंतिम बैठक करेंगे।
1 फरवरी: सीएम डॉ. मोहन यादव सुबह टोक्यो से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और इस महत्वपूर्ण दौरे का समापन करेंगे।
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जापान के उद्योगपतियों के साथ मध्यप्रदेश में निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा करना है, जिससे राज्य में विकास की नई राहें खुल सकें।