मध्य प्रदेश तेजी से विकास की दिशा में अग्रसर हो रहा है, और इसका मुख्य श्रेय केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को जाता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई योजनाओं का प्रदेश को भरपूर लाभ मिल रहा है। इन योजनाओं के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के कारण मध्य प्रदेश को कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं, जिससे राज्य विकास के क्षेत्र में लगातार देश के शीर्ष राज्यों में बना हुआ है।
मध्य प्रदेश में सफल क्रियान्वित योजनाएं
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की कई प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश देशभर में अग्रणी है। इनमें पीएम स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीएम आवास योजना, कृषि अवसंरचना निधि, प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना और पीएम स्वामित्व योजना शामिल हैं। इसके अलावा, नशामुक्त भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाएं भी प्रदेश के विकास में अहम योगदान दे रही हैं।
केंद्र की योजनाओं में मध्य प्रदेश की प्रगति और उपलब्धियां
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी): 8,40,940 आवास निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध 8,20,575 आवास बन चुके हैं, जो 97.58% की उपलब्धि दर्शाता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण): 37,98,709 आवास के लक्ष्य में से 36,25,020 आवास बनाए जा चुके हैं, जो 95.43% की सफलता को दर्शाता है।
जल जीवन मिशन: 83,27,582 नल कनेक्शन के लक्ष्य में से 72,89,228 नल कनेक्शन पूरे किए जा चुके हैं, जिससे योजना की उपलब्धि 87.53% हो गई है।
आयुष्मान भारत योजना: 4 करोड़ 70 लाख आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य में से 4 करोड़ 2 लाख से ज्यादा कार्ड जारी हो चुके हैं, जो 85.83% की उपलब्धि है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: 72,994 किमी ग्रामीण सड़क निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध 72,965 किमी सड़कें बन चुकी हैं, जिससे 99.98% की सफलता प्राप्त हुई है।
पीएम किसान सम्मान निधि: 83,83,208 किसानों को नियमित रूप से शत-प्रतिशत लाभ मिल रहा है, योजना में 99.98% की उपलब्धि है।
अटल पेंशन योजना: लक्ष्य के अनुसार 26 लाख से अधिक हितग्राही को पूर्ण लाभ दिया जा चुका है।
पीएम स्व-निधि योजना: 7,46,600 लक्षित हितग्राहियों के विरुद्ध 11,74,096 हितग्राही लाभान्वित हो चुके हैं, जिससे 157.25% की अद्वितीय सफलता हासिल हुई है।
अमृत सरोवर योजना: 3900 सरोवर निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध 5839 सरोवरों का निर्माण कर मध्य प्रदेश इस योजना में भी देश में अग्रणी बन चुका है।
विकास का पथ और आगे की राह
इन योजनाओं की सफलता से स्पष्ट होता है कि मध्य प्रदेश न केवल विकास की राह पर है, बल्कि केंद्र सरकार की सहायता से राज्य की प्रगति को गति भी मिल रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य को और भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की योजनाएं बनाई जा रही हैं।