मध्य प्रदेश सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए एक अहम कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने पैरालंपिक खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। मंगलवार को सेवा पखवाड़े के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पैरालंपिक खिलाड़ियों प्राची यादव, पूजा झा, और कपिल परमार को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “पैरालंपिक खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है। मध्य प्रदेश सरकार इन खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी और एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करेगी।”
मुख्यमंत्री ने महान खिलाड़ी ध्यानचंद का उदाहरण देते हुए कहा कि नंगे पांव खेलकर उन्होंने ओलंपिक में देश को गौरव दिलाया। उसी तरह, प्राची यादव, पूजा झा और कपिल परमार ने पैरालंपिक में पदक जीतकर इतिहास रचा है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी पैरालंपिक खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि ये खिलाड़ी देश और मध्य प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर रहे हैं। शर्मा ने युवाओं से आग्रह किया कि वे इन खिलाड़ियों को आदर्श मानते हुए अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ें।