1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. MP News: भोपाल में 12 दिवसीय खादी उत्सव, मलबरी सिल्क से लेकर मिट्टी के बर्तन तक, देशभर से आएंगे कारीगर

MP News: भोपाल में 12 दिवसीय खादी उत्सव, मलबरी सिल्क से लेकर मिट्टी के बर्तन तक, देशभर से आएंगे कारीगर

राजधानी भोपाल में 27 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खादी उत्सव का आयोजन होने जा रहा है। यह उत्सव मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जहां मलबरी सिल्क, खादी और मसलिन खादी की साड़ियां, मिट्टी के बर्तन, जूट के बैग, और अन्य हस्तशिल्प उत्पाद एक ही जगह उपलब्ध होंगे।

By: Rekha 
Updated:
MP News: भोपाल में 12 दिवसीय खादी उत्सव, मलबरी सिल्क से लेकर मिट्टी के बर्तन तक, देशभर से आएंगे कारीगर

भोपाल, मध्य प्रदेश: राजधानी भोपाल में 27 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खादी उत्सव का आयोजन होने जा रहा है। यह उत्सव मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जहां मलबरी सिल्क, खादी और मसलिन खादी की साड़ियां, मिट्टी के बर्तन, जूट के बैग, और अन्य हस्तशिल्प उत्पाद एक ही जगह उपलब्ध होंगे। भोपाल हाट परिसर में आयोजित इस मेले में गांव के बुनकरों और कारीगरों के बनाए हुए उत्पादों पर विशेष छूट भी दी जाएगी।

देशभर के कारीगरों की भागीदारी
इस मेले की एक खासियत यह है कि जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लगभग 75-80 कारीगर अपनी बेहतरीन खादी और ग्रामोद्योग के उत्पादों के साथ इसमें हिस्सा लेंगे। मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पंजाब के कारीगरों द्वारा तैयार की गई मलबरी सिल्क और मसलिन खादी की साड़ियां इस मेले का मुख्य आकर्षण होंगी।

खरीदारों के लिए ढेर सारे विकल्प
मेले में बांस और लकड़ी से बने फर्नीचर, चमड़े के बैग, बेल्ट, पर्स, अगरबत्ती, शैम्पू, सैनिटाइजर, रेडीमेड खादी कपड़े, मिट्टी के बर्तन, जूट के बैग, और अन्य ग्रामोद्योग के उत्पाद उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, यहां शुद्ध मसाले, शहद, अचार, पापड़, आटा, बेसन और दलिया जैसी रोजमर्रा की वस्तुएं भी मिलेंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...