भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने बुधवार को शक्ति प्रदर्शन कर लोकसभा सीट खजुराहों से अपना नामांकन दाखिल किया था। आज गुरुवार को इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीरा दीप नारायण यादव ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र भरा। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाला समय बताया कि कौन जीतेगा कौन हारेगा। हम राम के मानने वाले अनुयाई है, जो होगा अच्छे के लिए होगा। उन्होंने कहा कि पन्ना जिले में कोई बड़ा उद्योग नहीं है। हमारी प्राथमिकता होगी कि लोगों के लिए उद्योग लगाए जाएं और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
खजुराहो सीट पर इस बार होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधियों में तेजी आ रही है। इसमें कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की भी भूमिका है।चुनाव की राह पर अब मतदाताओं के अदालत हैं, जो उनके मतों के माध्यम से देश की नीतियों का निर्णय करेंगे। यहां तक कि जिला प्रशासन भी चुनावी माहौल में उतर आया है, जिससे चुनावी मैदान में और भी जोश आया है।