1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. टीवी पर्दे की नागिन हसनंदानी बनने वाली है मां, पति के साथ एंजॉय करती आई नजर

टीवी पर्दे की नागिन हसनंदानी बनने वाली है मां, पति के साथ एंजॉय करती आई नजर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
टीवी पर्दे की नागिन हसनंदानी बनने वाली है मां, पति के साथ एंजॉय करती आई नजर

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने हाल ही में अपनी प्रेगनेंसी की खबर सोशल मीडिया के जरीए फैंस के साथ शेयर की थी। जब से अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी ने अपने घर में नए मेहमान के आगमन की खबर शेयर की है, ये लगातार खबरों में बने हुए हैं।

https://www.instagram.com/p/CGUtSG_BNwD/?utm_source=ig_embed

दोनों लगातार तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। 14 अक्टूबर 2020 को अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने अपनी शादी के सात साल पूरे किये थे। अपनी सालगिरह और बेबीमून मनाने के लिए दोनों ने मिनी वेकेशन पर हैं और अब इसी बीच अपने लेडीलव अनीता के साथ रोहित ने कुछ बेहद ही प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं।

https://www.instagram.com/p/CGMXLC4BRLc/

रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया पर अपनी और अनीता की कई फोटोज को शेयर किया है। इन तस्वीरों में अनीता नेवी ब्लू रंग की खूबसूरत सी ड्रेस में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रोहित रेड्डी ने कैप्शन में लिखा है, ‘खूबसूरत फोटोज के लिए आगे देखिए।’

https://www.instagram.com/p/CGKbFMngAI8/?utm_source=ig_embed

बहुत लम्बे समय से अफवाहों में होने के बाद अनीता हसनंदानी ने अपनी प्रेगनेंसी की पुष्टि की थी और घोषणा की थी कि जल्द ही वे मम्मी पापा बनेंगे, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था। प्रेमिका-प्रेमी, शादी और अंत में माता पिता होने से अपनी यात्रा का एक सुंदर वीडियो शेयर कर अनीता ने दो दिलों के साथ वीडियो को कैप्शन दिया था।

टीवी के बेस्ट कपल में से एक हैं। अनीता और रोहित साथ में पूरा-पूरा टाइम स्पेंड करते हैं। शादी के 7 साल के बाद भी दोनों के बीच का प्यार कम नहीं हुआ हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...