1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Monsoon News: कपड़ो से मॉनसून में आने वाली गंध से ऐसे करे बचाव

Monsoon News: कपड़ो से मॉनसून में आने वाली गंध से ऐसे करे बचाव

बारिश का मौसम कुछ लोगों के लिए मजेदार होता है, तो कुछ के लिए परेशानियों से भरा हुआ होता है। मानसून के मौसम में कपड़े जल्दी नहीं सूखते, जिससे वे लंबे समय तक गीले ही रहते हैं। अगर कपड़े सूख भी जाएं तो नमी के कारण उनमें से अजीब सी बदबू आने लगती है। यह बदबू कपड़ों में पनपने वाले बैक्टीरिया से होती है, जो त्वचा की समस्याएं भी पैदा कर सकते हैं।

By: Abhinav Tiwari 
Updated:
Monsoon News: कपड़ो से मॉनसून में आने वाली गंध से ऐसे करे बचाव

Monsoon News:  बारिश का मौसम कुछ लोगों के लिए मजेदार होता है, तो कुछ के लिए परेशानियों से भरा हुआ होता है। मानसून के मौसम में कपड़े जल्दी नहीं सूखते, जिससे वे लंबे समय तक गीले ही रहते हैं। अगर कपड़े सूख भी जाएं तो नमी के कारण उनमें से अजीब सी बदबू आने लगती है।

यह बदबू कपड़ों में पनपने वाले बैक्टीरिया से होती है, जो त्वचा की समस्याएं भी पैदा कर सकते हैं। अगर आप भी इस मॉनसून में इस समस्या से जूझ रहे हैं।

 ये आसान टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं

कपड़ो को एक साथ इकट्ठा करके ना रखे ।अक्सर लोग गंदे कपड़ों  को टोकरी में इकट्ठा करके रख देते है,एक साथ कपड़े इकठ्ठा करके न रखें। जब बहुत सारे गंदे कपड़े हो जाते हैं, तब उन कपड़ो में मॉनसून के समय स्मेल आने लगती  है। यह आदत  कपड़ों को  ओर अधिक बदबूदार बना सकती है। तो ऐसे मे हमें कपड़ो को समय से धो लेना चाहिए।

बारिश के दिनों में समय से कपड़े धोने के साथ-साथ एक अच्छे क्वालिटी के डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करें। यदि अच्छी क्वालिटी का डिटर्जेंट ना हो तो कपड़ों में बदबू आने  का कारण बन सकता है। अच्छे ब्रांड का वाशिंग पाउडर का उपयोग कर अपने कपड़ों को ताजगी दे सकते है। कई बार लोग केवल पानी से ही अपने कपड़े धुल लेते हैं, जिससे कपड़ो में स्मेल आने लगती है।

नींबू का उपयोग हमें खासकर मॉनसून में  कपड़ों की बदबू को दूर करने के लिए करना चाहिए।  बाल्टी में नींबू का रस डालकर  कपड़ो को दस मिनट तक छोड़ देना चाहिए फिर  डिटर्जेन्ट से कपड़ों को दोबारा से धुल लें। इससे न केवल कपड़ों की बदबू दूर होगी बल्कि बैक्टीरिया भी खत्म होंगे।

इस मॉनसून मे अपने कपड़ो को धोते समय एक बाल्टी पानी में एक कप सफेद सिरका या बेकिंग सोडा अवश्य मिलाएं।ऐसा करने से कपड़े से उनकी बदबू दूर हो जाती है और कपड़े ताजगी से भर जाते हैं। यह बहुत ही आसान उपाय है ,जिसके करने से कपड़ों को साफ और खुशबूदार रखा जा सकता है।

कपड़े धोते समय सेंटेड फ्रेबिक सॉफ्टनर का उपयोग करने से आप अपने कपडो को खूशबूदार एंव कपड़ों में ताजगी से भर सकते है। यह उपाय कपड़ों की बदबू दूर करने में आपकी बहुत मदद करेगा और उन कपडो़ को पहनने में आपको भी अच्छा लगेगा।

अगर आप मॉनसून के समय में कपड़े अंदर सुखा रहे हैं,तो कमरे में वेंटिलेशन का ध्यान अवश्य रखे ताकि कपड़े अच्छी तरह से सूख सके। पंखा या एग्जॉस्ट फैन चालू रखें ताकि हवा का सही प्रवाह बना रहे।इससे कपड़े जल्दी सूखेंगे और उनमें बदबू नहीं आएगी।

THIS POST IS WRITTEN BY PRIYA TOMAR AND EDITED/PUBLISHED BY ABHINAV TIWARI

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...