1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मोहसिन रजा ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

मोहसिन रजा ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मोहसिन रजा ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्री मोहसिन रजा ने आज अपनी पत्नी फौजिया मोहसिन के साथ लखनऊ के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में कोविड-19 से बचाव हेतु कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी प्राप्त कर ली है।

इस अवसर पर उन्होंने अपील की कि सभी प्रदेशवासी कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में सहभागी बनें और अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं, उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही देश की इस लड़ाई में सहयोग करें।

श्री रजा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है, कृपया इसे आप स्वयं और अपने परिवार की रक्षा हेतु वैक्सीनेशन जरूर करवाएं तथा कोरोना से सतर्कता बरतने हेतु समय-समय पर देश व प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन भी करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...