1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रदेश सरकार की महिलाओ की सुरक्षा के लिए बनाये गए मिशन शक्ति योजना तार-तार

प्रदेश सरकार की महिलाओ की सुरक्षा के लिए बनाये गए मिशन शक्ति योजना तार-तार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
प्रदेश सरकार की महिलाओ की सुरक्षा के लिए बनाये गए मिशन शक्ति योजना तार-तार

नारी शक्ति की सुरक्षा करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर हर थाने पर मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया था।

लेकिन जब आम महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाली महिला पुलिसकर्मी खुद थाने में भी सुरक्षित नही है। ऐसे ही वाक्या को बयां करने वाला वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वाराणसी के लालपुर थाना परिसर में पहुँचते ही तीन दबंगो ने महिला पुलिसकर्मी के ऊपर गालियों की बौछार कर दी। पुलिसकर्मियों पर गलियों की बौछार करने वाले युवकों का वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

दरअसल, कुछ दिन पहले लालपुर थाने की पुलिस ने किसी अपराध के संबंध में एक युवक को पूछताछ के लिए थाने लाई थी। जब इस बात की सूचना परिजनों को लगी तो थाने पर पहुँच कर महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया। फिलहाल वायरल वीडियो में गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रहे युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...