1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. पर्यावरण राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया

पर्यावरण राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पर्यावरण राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया

{ कासगंज से मनोज पराशर की रिपोर्ट }

कोरोना को लेकर पूरे देश और प्रदेश हाहाकार मचा हुआ है, इस लिए प्रदेश सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया और सीएम आदित्य नाथ ने अपने सभी मंत्रियो को अपने अपने जिलों में जाकर जिला अस्पताल और कोरोना बार्ड के निरीक्षण का निर्देश दिया।

और जिले में कोरोना को लेकर चल रही तैयारी की समीक्षा के आदेश दिए है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा आज जनपद कासगंज पहुंचे।

जहाँ उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना बार्ड का भी निरीक्षण किया। जिसमे उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए की गयी सभी तैयारी को बारीकी से देखा जहाँ उन्हें जिला अस्पताल में सब कुछ ठीक ठाक ही मिला।

जहाँ उन्होंने कोरोना बार्ड में भर्ती एक संदिग्ध मरीज को भी बाहर से ही देखा। निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने जिस तरीके से आपदा के विरुद्ध पूरे प्रदेश में ड्राइव चलाया है जिससे पूरे प्रदेश के 30 करोड़ नागरिक सुरक्षित है। इसी क्रम में कासगंज के जिला अस्पताल में कोरोना बार्ड बनाया गया है जो पूरी तरह फुलप्रूफ है। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...