1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Election: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बड़ा बयान, बोले- जीतू पटवारी कर सकते है BJP ज्वाइन

Loksabha Election: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बड़ा बयान, बोले- जीतू पटवारी कर सकते है BJP ज्वाइन

एमपी कांग्रेस में इस समय नेताओं के पार्टी छोड़ने की आंधी चल रही है। एक के बाद एक कद्दावर नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं। आलम यह है कि बीजेपी के मंत्री तो अब यह भी कहने लगे हैं कि सात मई तक कहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी बीजेपी ज्वाइन न कर लें।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Loksabha Election: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बड़ा बयान, बोले- जीतू पटवारी कर सकते है BJP ज्वाइन

Lok Sabha Elections 2024 : मध्यप्रदेश में जहां लोकसभा चुनाव 2024 के बीच दल-बदल का खेल जारी है। वहीं, बयानबाजी का भी दौर चरम पर है। कांग्रेस-बीजेपी के नेता चुनावी सभाओं में बड़े-बड़े बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। अब मध्यप्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा ही चलता रहा तो मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी सात तारीख तक बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने PCC चीफ जीतू पटवारी के लिए कही ये बड़ी बात 

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आज सागर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने वर्तमान राजनीति की चर्चा करते हुए कांग्रेस के हाल का जिक्र करते हुए कहा कि जो हालात इस समय कांग्रेस के है और ऐसे ही वो लोग भाजपा में आते रहे तो हो सकता है 7 मई तक पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी भाजपा में शामिल हो जाएँ।

आज 6 वार के कांग्रेस विधायक राम निवास रावत और मुरैना कांग्रेस महापौर BJP में शामिल हो गए  

बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी का ज्वाइनिंग अभियान लगातार जारी है। कल इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम द्वारा नामांकन फॉर्म वापस लेकर पार्टी को दिया झटका कांग्रेस झेलने की स्थिति में आ पाती उससे पहले ही चंबल से उसे तगड़ा झटका लग गया , कई दिनों से जिस बात के कयास लगाये जा रहे थे वो आज पूरी हो गई , 6 बार के कांग्रेस विधायक पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राम निवास रावत ने कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा ज्वाइन कर लिया, उनके साथ ही मुरैना की कांग्रेस महापौर शारदा सोलंकी भी भाजपा में शामिल हो गई, कई पूर्व कांग्रेस विधायक और प्रदेश एवं जिला स्तर के पदाधिकारी ही भाजपा में शामिल हो गए, ये पूरा आयोजन मुरैना लोकसभा क्षेत्र में राम निवास रावत की विधानसभा विजयपुर में हुआ जहाँ सीएम डॉ मोहन यादव और वीडी शर्मा , डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें सदस्यता दिलाई।

छठवीं बार के विधायक आठ बार लड़ चुके चुनाव 

आपको बता दे कि सिंह सिकरवार को लोकसभा का टिकट दिए जाने से रामनिवास रावत नाराज थे। इसी के चलते रामनिवास कांग्रेस का हाथ छोड़ रहे हैं। रामनिवास रावत कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता हैं। रावत श्योपुर की विजयपुर विधानसभा से छठवीं बार के विधायक हैं। अब तक विजयपुर से 8 बार चुनाव लड़ चुके हैं। उन्हें भाजपा के पूर्व विधायक बाबू लाल मेवरा और सीताराम आदिवासी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

रावत कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। वह मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से 2 बार लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके है। दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। रामनिवास रावत श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

क्या बीजेपी में बढ़ेगा कद ?

6 बार से कांग्रेस के विधायक रहे और पूर्व प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत (ramniwas rawat) का क्षेत्र में अलग ही कद है। जानकारों का मानना है कि भाजपा में जाने के बाद उनका कद और भी उभरेगा। सरकार में भी उनकी भूमिका लगभग तय है और मोहन कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले दिग्विजय सरकार में रामनिवास रावत मंत्री पद पर रह चुके हैं और 2003 से लगातार विपक्ष में बैठे थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...