रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई दिल्ली: बॉलीवुड के पॉप सिंगर मीका सिंह अपनी गायिकी के लिए मशहूर है मीका के गाने सुनते ही देश की जनता थिरकने को मजबूर हो जाती है। लेकिन इस बार मीका अपनी ताल में बॉलीवुड के दबंग खान को थिरकाने वाले है। जी हां पूरे 4 साल बाद मीका पाजी बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ परफॉर्म करने वाले है।
एक स्टेज पर जब ये दोनों साथ में नजर आएंगे तो आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि माहौल कितना रोमांचक होगा। दरअसल, मौका होगा इंडियन प्रो म्यूजिक लीग यानि IPML का जहां सिंगर मीका सिंह और सलमान खान साथ में परफॉर्म करेंगे।
इस आगामी IPML शो को लेकर मीका सिंह ने बताया कि “आईपीएमएल म्यूजिक शैली प्रारूप के लिए एक नया फॉरमेट है, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया था। सलमान भाई देश के सबसे बड़े स्टार हैं और यह बहुत मजेदार होगा। मैं उनके साथ काम करने का और बहुत ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।”
बता दें कि सुरों के धुरंधरों की इस लीग में बॉलीवुड के सितारों की 6 टीमें होंगी जिसकी अगुवाई बॉलीवुड हस्तियां श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, बॉबी देओल, सुरेश रैना, गोविंदा, जेनेलिया और रितेश देशमुख और अन्य हस्तियां करेंगी। इस शो में एक स्टार गायक और एक उभरता सितारा होगा। वहीं इस शो के होस्ट करण वाही और वलूचा डिसूजा होंगे और सबसे अहम बात कि इस शो के ब्रांड एंबेसडर सलमान खान हैं।