आज खेले गए मेक्सिको ओपन के सेमीफाइनल में विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। नडाल ने ग्रिगोर को सेमीफाइनल में 6-3, 6-2 से हराया है। मैच में शुरु से ही राफेल एख अलग ही लय में नजर आ रहें थे। पूरे मैच के दौरान नडाल के फोरहैंड और सर्विस देखते ही बनती थी।
बात अगर दूसरे सेमीफाइनल की करे तो गैरवरीय फ्रिट्ज ने जॉन इसनर को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में अब राफेल का सामना अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज से होगा। गैरवरीय फ्रिट्ज ने सेमीफाइनल में जॉन इसनर को 2-6, 7-5, 6-3 से हराया।
बता दे नडाल 15 साल पहले यहां पहली बार चैम्पियन बने थे, उन्होंने 2013 में दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया। बात अगर राफेल के इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड की करे तो उनका जीत हार का रिकार्ड 18-2 का रहा है।