जेएनयू में फीस बढ़ोतर, 5 जनवरी की रात हुई हिंसा के साथ कई अन्य मुद्दों को लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके साथ ही वीसी जगदीश कुमार को भी हटाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच सरकार ने दखल देते हुए शुक्रवार को जेएनयू प्रशासन के साथ-साथ छात्रों के प्रतिनिधियों का अलग-अलग पक्ष सुना। एचआरडी के सचिव अमित खरे को जेएनयू प्रशासन ने बताया कि 13 जनवरी से यूनिवर्सिटी में कक्षाओं को शुरू करने का फैसला किया गया है।
शुक्रवार को अमित खरे ने शुक्रवार को जेएनयू वीसी समेत विश्वविद्यालय प्रशासन की 5 सदस्यीय टीम ने मुलाकात की। इसके बाद खरे ने जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष की अगुआई में आए जेएनयू छात्रों के साथ बैठक कर उनका पक्ष जाना।
इस मुलाकात के बाद वीसी ने कहा कि छात्रावास शुल्क से संबंधित एचआरडी मंत्रालय की तरफ से लिए गए पूर्व के सभी फैसलों को पूरी तरह से लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर जेएनयू प्रशासन एक बार फिर सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा सकता है।