{ मेरठ से राशिद की रिपोर्ट }
देर रात मेडिकल कॉलेज में संदिग्ध हालात में दम तोड़ने वाले अधेड़ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा है।
इसी के साथ जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा तीन पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मृतक के परिवार को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आरसी गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को तक्षशिला के निकट स्थित राज नगर कॉलोनी में रहने वाले 52 वर्षीय चंद्रपाल सिंह को कोरोना के लक्षण के चलते मेडिकल में भर्ती कराया गया था।
जिसके बाद चंद्रपाल का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। मगर, देर रात चंद्रपाल की मौत हो गई। कोरोना के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्यवाही करते हुए मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
शनिवार की शाम चंद्रपाल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में सीएमओ को जानकारी देते हुए मृतक के पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। बताया जाता है मृतक चंद्रपाल शास्त्रीनगर स्थित संतोष नर्सिंग होम में अकाउंटेंट थे।