मेरठ पुलिस का मिशन ठोको अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा है। पुलिस और बदमाश के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है।
मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है। आपको बता दे घायल बदमाश आकिल पुत्र बून्द निवासी इत्तेफ़ाक़नगर थाना लिसाड़ी गेट का रहने वाला है।
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया है। इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी सुभाष बाबू अत्री और उनकी टीम मौके पर फरार बदमाश के लिए कॉम्बिंग कर रही है।
घायल बदमाश टीपीनगर थाने से भी लूट के मामले में वांटेड चल रहा था। थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के सरस्वती लोक पर चैकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई।