मेरठ- पुलिस का एक चेहरा ये भी सामने आया है। कमिश्नरी चोपले पर एक कुत्ता जो पत्रकारों और पुलिस का वफादार था और कमिश्नरी चोपले पर ही रहता था पुलिस और पत्रकार ही उसके खाने पीने का बंदोबस्त करते थे।ल आज सर्दी में अकड़ते हुए देखा तो डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और पत्रकार उसकी जान बचाने में लग गए।
तस्वीरों में आप देख सकते है किस तरह मानवता का परिचय देते हुए पत्रकार और पुलिस उसको बचाने का जीतोड़ प्रयास करने में लगे है। यही नही आग जलाकर चाय पिलाकर उसको गर्मी देने की कोशिश की गई।
बहुत हद तक ये कोशिश कामयाब भी दिखी और हाथ पैर चलने लगे। फिर क्या था पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी निभाते हुए एक बेजुबान जानवर को बचाने के लिए अपनी गाड़ी में लेकर उसको अस्पताल ले गए। यही भाव अगर हर नागरिक अपने दिल मे रखे तो बेजुबानों का मसीहा बन सकते है।