{ मेरठ से राशिद की रिपोर्ट }
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाली वाली गली में अकिफ़ नाम के व्यक्ति को दर्जनों हमलावरों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पीड़ित की मानें तो वह खाना खाने के बाद गली में बाहर आया था जहां अचानक से गली के ही कुछ युवक आ गए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे 4 राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत मच गई जबकि एक गोली आकिफ की जांघ को चीरते हुए निकल गई।
इस बीच आखिर के सर में भी चोट लगी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपियों के घर पर दबिश देनी शुरू कर दी हालांकि अभी एक भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
लेकिन लोग डाउन के बीच में इस तरह की घटना नहीं कई सवाल खड़े कर दिए हैं जहां दिनभर पुलिस सड़कों पर रहती है वहीं अब रात को ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश महिला की रहेगी बरहाल देखना होगा पुलिस आरोपियों को कब तक पकड़ पाती है और गोली मारने के क्या कारण है इसका खुलासा कर पाती है ।