जोन के नवागत एडीजी राजीव सब्बरवाल ने मेरठ पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया। चार्ज लेने के तत्काल बाद नवागत एडीजी जिले के भ्रमण के लिए निकले।
इस दौरान उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ शहर के कई इलाकों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया।
एडीजी राजीव सब्बरवाल ने जोन के एडीजी का चार्ज संभालने के बाद सबसे पहले मेरठ जिले का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी अजय साहनी भी मौजूद रहे।
नवागत एडीजी ने बेगमपुल चौराहे पर पहुंचकर बृहस्पतिवार को सुपर लॉक डाउन के दौरान पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
पत्रकारों से हुई बातचीत में एडीजी ने बताया कि शासन द्वारा लागू नीतियों का सख्ती से पालन कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लागू लॉक डाउन में पुलिसकर्मियों और जनता की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
इसी के साथ जनता को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य बचाव के साधन के बारे में जागरूक करते हुए लॉक डाउन का पूर्णतः पालन कराया जाएगा।