राशिद की रिपोर्ट
कोरोना के इस संकट काल में भी लोग फर्ज़ीवाड़े से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला मेरठ से है जहां एक निजी लैब की बड़ी लापरवाही सामने आयी है।
जिलाधिकारी मेरठ अनिल ढींगरा ने खुद इस मॉर्डन लैब के फर्ज़ीवाड़े का भंडाफोड़ किया। दरअसल, जिलाधिकारी द्वारा फर्जीवाड़ा पकड़ने के लिए विगत 2 दिनों से निगरानी की जा रही थी।
उन्होंने मॉडर्न लैब द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 8 व्यक्तियों की पुनः सरकारी लैब से जांच करायी जो तो सब नेगेटिव निकले।
इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा मॉडल लैब को सील कर दिया गया है और लाइसेंस निरस्त करने के लिए आगे की कार्यवाही जारी है।