{ मेरठ से राशिद की रिपोर्ट }
मेरठ के मवाना रोड स्थित वैलंटिस कैंसर हॉस्पिटल दो दिन पूर्व एक समाचार पत्र में विज्ञापन दिया था कि अस्पताल में इलाज कराने से पहले एक विशेष धर्म के लोग पहले कोरोना की जांच करा कर नेगेटिव नेगेटिव रिपोर्ट लाएं ,इसके बाद उनका इलाज किया जाएगा। ‘
इस विज्ञापन को छपने के बाद अस्पताल प्रशासन की निंदा की गई, इसके बाद उन्होंने अगले दिन समाचार पत्र में क्षमा प्रार्थी का एक खंडन का विज्ञापन छपवाया।
अस्पताल के मालिक डॉ अमित जैन का कहना है कि जो शब्दों का प्रयोग किया गया वह गलत था उसके लिए हम क्षमा मांगते हैं और हमारी मंशा इस तरह की नहीं थी कि किसी विशेष धर्म के लिए उन पर कोई उंगली उठाई जाए।
अस्पताल की जो गाइडलाइन है पहले से बनी आ रही है उन पर ही काम करेंगे और जो गलती से शब्दों का प्रयोग किया गया उसके लिए हम क्षमा मांगते हैं ।