राशिद की रिपोर्ट
मेरठ की नवीन सब्जी मंडी में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने से जिला प्रशासन ने मंडी को बंद कर 14 दिन से दूसरी जगह शिफ्ट कर दी गई।
जिस कारण वहां पर घूम रहे पशुओं को भूख का सामना करना पड़ रहा था वही गौ रक्षा दल मेरठ के जिलाध्यक्ष राजू दूधिया व उनकी टीम को जब यह पता चला की 2 दिन से वहा पशु भूखे है तो उसके बाद ही उन पशुओं को चारा खिलाने का गौ रक्षा दल ने बीड़ा उठाया।
प्रतिदिन उनको चारा खिलाने जाते हैं चारा खिलाने से उन पशुओं का उस टीम से बहुत ही अच्छे प्रेम का नाता बन गया।
जैसे ही पशु उस टीम के किसी की भी सदस्यीय की आवाज सुन लेते हैं तो उनके पास तक दौड़े चले आते हैं और जब दो पशु आपस में लड़ रहे थे तो राजू दूधिया के कहने पर उन्होंने लड़ाई बंद कर दी।
वह पशु जो किसी को अपने पास तक नहीं आने देते थे वे पशु भी प्यार से जैसे उनके वशीभूत हो गए हो ऐसा व्यवहार मंडी के पशुओं में देखने को मिला।
करीब वहां 150 से ज्यादा गोवंश व 50 से ज्यादा कुत्ते मौजूद हैं जिन्हें वे प्रतिदिन चारा व रस खिलाकर उनका पेट भरवाते है।