{ मेरठ से राशिद की रिपोर्ट }
कोरोना वॉरियर्स की पीपीई किट में मिली खामियां ही खामियां मिली है और मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने महानिदेशक से शिकायत कर सभी किट वापस लौटाईं है।
इसके बादअब अच्छी क्वालिटी की किट का इंतजार है। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने अन्य मेडिकल कॉलेजों के स्टाफ को भी किट का प्रयोग करने पर प्रतिबंध लगाया है।
इसको लेकर उन्होंने पत्र जारी किया और उत्तम क्वालिटी की किट जल्द सप्लाई करने की तैयारी है। आपको बता दे, यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन द्वारा खरीदी गई और सप्लाई की गई PPE किट पर जिम्स नोएडा के निदेशक और मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने सवाल उठाये है।
मेरठ और नोएडा में भेजी गई PPE किट पर सवाल खड़े किये गए है जिसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने किट वापस करने को कहा है और मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन के अधिकारियों पर सवाल उठे है।
इस PPE किट को लो क्वालिटी बताया गया है और सरकार को एक पत्र भी जारी किया गया है। अधोमानक वाली PPE किट को इस्तेमाल में लाने से मना किया गया है।