1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ: कारोबारी से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार

मेरठ: कारोबारी से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ: कारोबारी से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार

{ मेरठ से राशिद खान की रिपोर्ट }

मेरठ के टीपी नगर पुलिस ने दो दिन पहले शहर के प्रतिष्ठित तेल कारोबारी धनेन्द्र जैन से कुख्यात योगेश भदौड़ा के नाम पर 10 लाख की रंगदारी मांगने की घटना का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तेल कारोबारी के पूर्व कर्मचारी रहे युवक और उसके पिता सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी योगेश भदौड़ा गिरोह के सक्रिय बदमाश हैं। जिनके खिलाफ तेल कारोबारी कई मामलों में गवाह भी हैं।

धनेन्द्र जैन – तेल कारोबारी

आपको बता दे की कि महावीर नगर निवासी धीरेंद्र जैन शहर के प्रतिष्ठित पेट्रोल पंप व्यवसायी हैं। धीरेंद्र के मुताबिक दो दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल करके खुद को कुख्यात योगेश भदौड़ा का शूटर बताते हुए 10 लाख की रंगदारी मांगी थी।

इस मामले में धीरेंद्र ने टीपी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी अजय साहनी ने बताया की पुलिस ने जांच करते हुए धीरेंद्र को कॉल करने वाले अमित नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अमित ने बताया कि उसने अपने साथी सुरेंद्र और उसके पिता सुधीर के कहने पर धीरेंद्र को धमकी भरा फोन किया था।

अजय साहनी – एसएसपी मेरठ

धीरेंद्र जैन के मुताबिक आरोपी सुरेंद्र उनका पुराना कर्मचारी रह चुका है। पिछले साल भी सुरेंद्र और उसके पिता सुधीर ने उनसे रंगदारी मांगी थी। जिस मामले में सुरेंद्र जेल गया था और सुधीर फरार था। उन्होंने बताया वह कई अपराधिक मामलों में सुरेंद्र के खिलाफ गवाह हैं। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि सुरेंद्र और उसके पिता सहित आरोपी अमित को जेल भेजा जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...