घटना सोमवार रात की है। ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली महिला कोमल के मुताबिक सोमवार की रात उसके दबंग पड़ोसी ने घर में घुसकर कोमल और उसके पति बादल की जमकर पिटाई कर डाली।
पहले से ऑपरेशन का दर्द सह रही कोमल की हालत पिटाई के चलते बिगड़ गई। महिला के परिजनों का आरोप है कि वह थाने में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें एक होमगार्ड के साथ जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया।
रात के 10:00 बजे पीड़िता को लेकर होमगार्ड जिला अस्पताल पहुंचा। महिला के ससुर कैलाश का आरोप है की जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ धीरज सिंह ने महिला को भर्ती करने के नाम पर उनसे पांच हजार की घूस मांगी।
जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया। उधर इमरजेंसी के बाहर दर्द से तड़पती महिला को देख परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया।
मगर इसके बावजूद डॉक्टरों ने महिला को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से वापस भेज दिया। उधर, मंगलवार को यह पूरा प्रकरण हाईलाइट होने पर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर हीरा सिंह ने मामले में जांच की बात कही है।