1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ : जिलाधिकारी एसएसपी द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई

मेरठ : जिलाधिकारी एसएसपी द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ : जिलाधिकारी एसएसपी द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई

{ राशिद की रिपोर्ट }

जिलाधिकारी मेरठ एवं एसएसपी मेरठ द्वारा बचत भवन में जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने के आदेश दिए गए .

बैठक में बताया गया कि containment and buffer zone ke बाहर धार्मिक स्थलों पर एक समय में 5 से अधिक व्यक्तियों के जाने की अनुमति नहीं होगी .

धार्मिक स्थलों के प्रबंधक गणों द्वारा सैनिटाइजर इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर की व्यवस्था जूते चप्पल बाहर अलग से रखवाने की व्यवस्था, माइक की व्यवस्था, निकास तथा प्रवेश द्वार अलग-अलग बनाए जाने एवं प्रतिदिन sanitization की व्यवस्था करनी होगी .

फेस मास्क के बगैर किसी भी व्यक्ति को धार्मिक स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी . इन आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए .

बैठक में निर्देश दिए गए कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा अपने शस्त्र का दुरुपयोग किया जाना पाया जाता है तो उसे नियमानुसार जमा कराने की कार्यवाही की जाए . इसके अतिरिक्त कारतूस ओं की अवैध बिक्री पर भी सतर्क नजर रखी जाए .

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...