1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ : कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 27 नए मरीज मिले

मेरठ : कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 27 नए मरीज मिले

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ : कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 27 नए मरीज मिले

राशिद की रिपोर्ट

जनपद में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दे कि रविवार को 27 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और इसके साथ ही पॉजिटिव मरीज़ों का आंकड़ा 632 हो गया है।

दिन में एक मरीज़ की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 47 हो गया है। हापुड़ रोड के रहने वाले अकाउंटेंट की मौत हो गयी है।

राजकीय बाल ग्रह के केयर टेकर, 3 शिक्षक, मारुति शोरूम के 4 कर्मचारी, ई-रिक्शा चालक समेत कैंटीन चालने वाले 4 लोगो मे कोरोना की पुष्टि हुई है।

मंज़ूरनगर ज़ैदी फार्म, बाल्मीकि बस्ती शेखपुरा सबुनगोदम, खंडावली खरखौदा, मुलताननगर, रसूलपुर डोरली, प्रह्लाद नगर, ईश्वरपुरी, हरिनगर, चैपल स्ट्रीट, तेजविहार।

जागृति विहार सेक्टर-9, पूर्वा ताहिर, निलोहा, हरवंश विहार, सैद विहार, प्रेम नगर, सदर से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है।

आपको यह भी बता दे कि अब तक 419 मरीज़ ठीक हो गए है और इस वक़्त 166 केस एक्टिव है। खुद सीएमओ डॉ राजकुमार ने आकंड़ो की पुष्टि की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...