1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ: नहीं थम रहा कोरोना, रात आठ से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा

मेरठ: नहीं थम रहा कोरोना, रात आठ से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ: नहीं थम रहा कोरोना, रात आठ से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा

कोरोना संक्रमण को लेकर मेरठ और नोएडा में हालात बिगड़ रहे है। गुरुवार को जिले में 39 मरीज मिलने से विभाग के माथे पे चिंता की लकीर आ गयी है।

हद तो तब हो गयी जब  सिवाया में एक ही परिवार के 12 सदस्यों को कोरोना हो गया।

इसके साथ ही जनपद मेरठ में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 880 तक पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या अब 67 हो गयी है।

इसके अलावा अब तक 547 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, कल नौ मरीज डिस्चार्ज किए गए। 262 एक्टिव केस हैं।

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी खुद ऐसे जनपदों की समीक्षा कर रहे है जहां 50 से अधिक एक्टिव मरीज है।

उसी क्रम में हुई एक हाई लेवल मीटिंग में कई निर्णय लिए गए है।

तत्काल प्रभाव से अब नाइट कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ाकर रात आठ से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति केवल आपातकाल में ही घर से बाहर निकलेगा।

इसके अलावा गुरुवार रात पुलिस ने जनपद में रात के समय घरों से बाहर बेवजह घूमने वाले 947 लोगों पर कार्रवाई की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...