{ मेरठ से राशिद की रिपोर्ट }
सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात मेडिकल में दम तोड़ने वाले राजनगर निवासी चंद्रपाल सिंह के परिवार के चार सदस्यों सहित उनके घर में दूध देने वाले और लैब टेक्नीशियन तीन किरायेदारों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।
इसी के साथ संतोष हॉस्पिटल में अकाउंटेंट के पद पर कार्य करते हुए बीमारी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती रहने के कारण हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ को उसी हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। अब सभी की जांच कराई जाएगी।
इसी के साथ इनके कांटेक्ट में आने वाले व्यक्तियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है। शनिवार को जिले से कुल 153 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से मृतक चंद्रपाल सहित चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इनमें से तीन व्यक्ति पहले पॉजिटिव पाए गए लखीपुरा निवासी जमाती के परिवार के हैं। वहीं, शनिवार को हापुड़ अड्डे चौराहे पर हालत बिगड़ने के बाद मेडिकल में भर्ती कराए गए युवक की जांच का सैंपल भी लैब में भेजा गया है।
बताते चलें कि यह युवक फुटपाथ पर तड़पता हुआ पाया गया था। जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 70 के पार हो गई है।
ऐसे में मेरठ जिला रेड जोन से भी ऊपर की श्रेणी में आ गया है। बड़ा सवाल है इन हालात में आखिर लॉक डाउन कैसे खुलेगा?