1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ: बिना मास्क के पुलिस से सामना, 10 के नोट का मास्क बनाया

मेरठ: बिना मास्क के पुलिस से सामना, 10 के नोट का मास्क बनाया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ: बिना मास्क के पुलिस से सामना, 10 के नोट का मास्क बनाया

{ राशिद की रिपोर्ट }

लॉकडाउन के दौरान मेरठ में 2 युवक को बाइक पर निकलना भारी पड़ गया. ये जैसे ही घर से सुनसान सड़क पर रफ्तार भरते हुए शास्त्रीनगर एल ब्लॉक चौराहे पर पहुंचे, उनकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई क्योंकि सामने पुलिस खड़ी थी.

सीओ सिविल लाइन नौचन्दी क्षेत्र के एल ब्लॉक चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बिना मास्क के बाइक पर आ रहे युवकों को जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो उन्होंने जेब से दस का नोट निकाला और मुंह पर चिपका लिया.

पुलिस ने दिया मास्क लेकिन बाइक का किया चालानएक युवक ने तो चेहरे पर रुमाल बांध लिया जबकि दूसरे युवक ने 10 रुपए के नोट से मास्क बनाते हुए चेहरे पर लगा लिया.

पुलिस भी युवक की ऐसी हरकत देखकर आश्चर्यचकित रह गई. पुलिस ने इन युवकों से पूछताछ की तो मालूम चला कि वो थाना भावनपुर क्षेत्र के ज्ञानपुर के रहने वाले हैं.

एक युवक ने अपना नाम आमिर तो दूसरे ने महबूब बताया. ये दोनों थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में एक ठेकेदार के यहां काम करते हैं और पैसे लेने आये हुए थे.

इसके बाद पुलिस ने इन युवकों को मास्क तो दिया लेकिन उनकी मोटरसाइकिल का चालान कर वापस बैरंग भेज दिया.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...