{ राशिद की रिपोर्ट }
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की एक पुलिस चौकी में कार्यरत ड्राइवर के संक्रमित मिलने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा है।
पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए अब अधिकारियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। बुधवार को एडीजी प्रशांत कुमार और आईजी प्रवीण कुमार खुद शहर में भ्रमण के लिए निकले।
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने शहर के मुख्य चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियो को फेस शिल्ड बांटकर संक्रमण से बचाव के लिए आगाह किया।
बताते चलें कि दो दिन पहले जिले के पहले पुलिसकर्मी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद आज एडीजी और आईजी ने बेगमपुल, हापुड़ अड्डा और शहर के अन्य कई चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को फेस शील्ड और मास्क व ग्लब्स आदि बांटे।
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए अगले दो दिन के भीतर पूरे जिले की पुलिस को फेस शिल्ड से लैस करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया इसके लिए वह खुद लगातार सड़कों पर पुलिसकर्मियों के बीच जाकर उनकी हौसला अफजाई करेंगे। एडीजी ने निकट भविष्य में और सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराए जाने की बात कही।