{ मेरठ से राशिद की रिपोर्ट }
आज मेरठ में कोरोना से पीड़ित 4 लोगों की पहचान हुई है। 4 में से 3 संक्रमित जमाती हैं और चौथा कॉन्टेक्ट में आया मरीज है। मेरठ में अब धीरे धीरे कोरोना पैर पसार रहा है।
आपको बता दे, तीनों जमाती संक्रमित दरी वाली मस्जिद जली कोठी के हैं जबकि चौथा संक्रमित चिकित्सक है।
इस हिसाब से अब तक मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 47 पंहुची है जबकि 1 की मौत के बाद यह 46 है।
दरअसल आज लगभग 150 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 4 पॉजिटिव आये हैं और इन आकंड़ों की खुद मेरठ सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर विश्वास चौधरी ने पुष्टि की है।