{ मेरठ से राशिद की रिपोर्ट }
एक छोटी सी गलती कैसे विकराल रूप धारण कर लोगों के लिए संकट बन जाती है उसका सबसे अच्छा उदाहरण मेरठ बन गया है। जनपद में कोरोना का एक भी मरीज नहीं था लेकिन एक कारोबारी की गलती से अब पुरे मेरठ में हड़कंप मचा हुआ है और स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूल गए है।
दरअसल महाराष्ट्र के अमरावती के क्राकरी कारोबारी ट्रेन से चलकर मेरठ तक आया। शादी में गया, नमाज़ पढ़ी, 200 से ज्यादा लोग उसके सम्पर्क में आ गए और अब ऐसा माना जा रहा है की 1000 से अधिक लोगों से सम्पर्क करना पड़ सकता है।
अब तक जहां शनिवार को सिर्फ 4 लोग पॉजिटिव थे वही रविवार रात होते होते ये 13 हो गए है। 50 संदिग्ध मरीजों में से 11 लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई। इनमें आठ नए मरीज मिले हैं।
आठ लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद जिन जिन इलाकों के ये मरीज हैं उन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा।
अब ऐसे में यह आकंड़ा कितना बढ़ेगा कुछ कह नहीं सकते है। लेकिन एक बात साफ़ है की अगर आप अपने देश और समाज को इस कोरोना से बचाना चाहते है तो सरकार की गाइडलाइन का पालन करना आपको सीखना होगा।