1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ – एक दिन के लिए पुलिसकर्मी बनी 12वीं की छात्रा, थाने में सुनी फरियादियों की समस्या

मेरठ – एक दिन के लिए पुलिसकर्मी बनी 12वीं की छात्रा, थाने में सुनी फरियादियों की समस्या

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ – एक दिन के लिए पुलिसकर्मी बनी 12वीं की छात्रा, थाने में सुनी फरियादियों की समस्या

मेरठ के टीपी नगर थाना में आज अलग तस्वीर देखने को मिली, जब 12 वीं कक्षा की एक छात्रा ने थानेदार की कुर्सी पर बैठकर लोगो की फरियाद सुनी। थाने में आये फरियादी एक के बाद एक अपनी फरियाद सुनाते गए और छात्रा उनकी समस्याओं का समाधान करती गई।

बता दें कि टीपी नगर थाना में थानाध्यक्ष के कुर्सी पर बैठी ये लड़की दरअसल 12 वीं की छात्रा है। छात्रा का नाम सुंदरी है। आज वो अपनी सहेलियो के साथ थाना में समाधान दिवस के मौके पर पहुँची थी। छात्रा ने पुलिस की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर थाना प्रभारी से पुलिस का काम के अनुभव को प्राप्त करने की इच्छा जताई।

जिसे थाना प्रभारी ने स्वीकार करते हुए उसे अपनी कुर्सी पर बैठने का मौका दिया। थाना प्रभारी ने कहा इस पहल से छात्राओं और युवाओ के मन मे पुलिस के प्रति जो नकारात्मक सोच है वो दूर होगी। साथ ही ये भी पता चलेगा कि पुलिस कैसे कठिन परिस्थितियों में कार्य करती है ।

वहीं छात्रा एक दिन की पुलिसकर्मी बनकर बहुत उत्साहित है और वो कहती है कि उसे पुलिस अधिकारी बनना है ये उसका सपना है ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...