1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेडिकल कॉलेज की छात्रा मुस्कान ने एनजीओ के माध्यम से बांटे PPE किट

मेडिकल कॉलेज की छात्रा मुस्कान ने एनजीओ के माध्यम से बांटे PPE किट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेडिकल कॉलेज की छात्रा मुस्कान ने एनजीओ के माध्यम से बांटे PPE किट

{ शिव की रिपोर्ट }

एमबीबीएस 2016 बैच एफएच मेडिकल कॉलेज की छात्रा मुस्कान खानचंदानी ने अपने एनजीओ पेज ‘पहल- एक नयी सोच की के माध्यम से मुहिम चलाके सबके सहयोग से राशि एकत्रित करके १०० पी.पी.ई किट।

एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा की एचओडी डॉ. रिचा जैन (M.S.) डॉ. आकाश शर्मा, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. संदीप राय, डॉ. जितेंद्र यादव, डॉ. प्रकाश की मौजूदगी में सौंपी गयी।

आपको बता दे, इस नेक काम में उनके साथ समाजसेवी श्याम भोजवानी,अक्षय खानचंदानी और मुकेश खानचंदानी साथ रहे।

इस कार्य के लिये डॉ. रिचा जैन ने छात्रा मुस्कान खानचंदानी की इस कार्य की सराहना की और हौसला अफजाई कर उनका आगे के लिये मनोबल बढ़ाया और छात्रा के भविष्य में अच्छा डॉक्टर बनने की भी कामना की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...