प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर माह तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना जारी रहने की घोषणा की थी। इसका एलान उन्होंने अपने देश को दिए सम्बोधन में किया था।
अब बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम रही मायावती ने केंद्र से एक मांग की है। उन्होंने पीएम मोदी से निवेदन किया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक नहीं बल्कि कोरोना महामारी का प्रकोप रहने तक जारी रखा जाए।
इस बाबत उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट किया, पीड़ित देशवासियों को भुखमरी की असहनीय स्थिति से बचाने के लिए ‘पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना’ नवम्बर तक नहीं बल्कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप रहने के जारी रहनी चाहिए, बसपा की यह माँग है।
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि कर्नाटक के बेलारी में कोरोना से हुई मौत पर शवों को गड्डे में फेंकने की घटना और दृश्य मानवता को शर्मसार करने वाला है।