1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती ने बगावत करने वाले सातों विधायकों को पार्टी से निलंबित किया

मायावती ने बगावत करने वाले सातों विधायकों को पार्टी से निलंबित किया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मायावती ने बगावत करने वाले सातों विधायकों को पार्टी से निलंबित किया

मायावती ने बगावत करने वाले सातों विधायकों को पार्टी से निलंबित किया

बीएसपी की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बगावत करने वाले सातों विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

आपको बता दें कि बुधवार को बीएसपी के सात विधायकों असमल चौधरी, असलम राइनी, मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिल लाल बिंद, हरगोविंद भार्गव, सुषमा पटेल और वंदना सिंह ने पार्टी के खिलाफ बगावत करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद इनके सपा में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे।

वहीं, 4 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी रामजी गौतम के नामांकन पत्र से अपना प्रस्ताव भी वापस ले लिया। इन विधायकों ने आरोप लगाया कि राज्यसभा चुनाव में मायावती भाजपा से समर्थन हासिल करना चाहती हैं।

निलंबित किए गए विधायकों में- असलम राइनी श्रावस्ती जिले की भिनगा सीट से, असलम चौधरी गाजियाबाद की धौलाना सीट से, मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से, हाकिम लाल बिंद प्रयागराज की हांडिया सीट से, हरगोविंद भार्गव सीतापुर जिले की सिधौली सीट से, सुषमा पटेल जौनपुर जिले की मुंगरा बादशाहपुर सीट से और वंदना सिंह आजमगढ़ जिले की सगड़ी विधानसभा सीट से विधायक हैं।

विधायकों पर कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी पर हमलावर रुख अपनाते हुए मायावती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश में भविष्य में होने वाले विधानसभा परिषद के चुनाव में हम समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को किसी भी हाल में जीतने नहीं देंगे।

सपा के प्रत्याशी को हराने के लिए हम पूरी ताकत लगा देंगे और अगर इसके लिए हमें अपना वोट भाजपा प्रत्याशी या किसी और पार्टी के प्रत्याशी को देना पड़ा तो हम दे देंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...