कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती का अहम बयान आया है। मायावती ने राज्यों के बीच सहयोग और सद्भावना को ज़रूरी बताते हुए ट्वीट किया है।
आज बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, कोराना के बढ़ते मरीजों व मौतों के मद्देनजर केन्द्र व देश के विभिन्न राज्यों के बीच तालमेल व सद्भावना के बजाय उनके बीच बढ़ता आरोप-प्रत्यारोप ठीक नहीं है।

आगे वो लिखती है कि राज्यों की आपसी सीमाओं को सील करना अनुचित है व कोरोना के विरूद्ध संकल्प को कमजोर करने वाला है।
आगे उन्होंने केंद्र सरकार से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इन सब मामलों में केन्द्र का प्रभावी हस्तक्षेप ज़रूरी हो गया है।