{ तबरेज़ की रिपोर्ट }
प्रदेश में 8 जून से सभी धर्मस्थल खुलेंगे तो ऐसे में ऐशबाग ईदगाह की मस्जिद से चटाई और कारपेट हटाई गई है।
इसके अलावा बाहर से लेकर अंदर परिसर तक सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराई गई है और साथ ही पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया।
ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना फिरंगी महली ने बयान जारी करते हुए कहा की एक वक्त में 5 लोग ही नमाज अदा करे।
आगे उन्होंने कहा कि घरों में वजू करे और मास्क लगाकर ही इबादत घरों में जाए।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का करे पूरी तरह पालन करें।
मस्जिदों के बाहर भीड़ में इकट्ठा न होने दें, जुमे की नमाज में भी गाइड लाइन का पालन करें।