1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा: दो और लोग संक्रमित पाए गए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 हुई

मथुरा: दो और लोग संक्रमित पाए गए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 हुई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मथुरा: दो और लोग संक्रमित पाए गए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 हुई

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दो और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39 हो गई है। मेडिकल स्टोर में दवाइयों की आपूर्ति करने वाले युवक और उसकी मां के बुधवार रात मिली रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

बतादें कि, स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व चौक बाजार कच्ची सड़क पर एक परिवार के कुछ लोग संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उनके संपर्क में आने वाले करीब 12 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट बुधवार देर शाम मिली। रिपोर्ट में मेडिकल स्टोर में दवाइयों की आपूर्ति करने वाले युवक और उसकी मां के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 39 हो गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...