1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा : नोएडा व गुरुग्राम में मिले मथुरा के तीन पॉजिटिव

मथुरा : नोएडा व गुरुग्राम में मिले मथुरा के तीन पॉजिटिव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मथुरा : नोएडा व गुरुग्राम में मिले मथुरा के तीन पॉजिटिव

मथुरा : भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में रहने वाले युवक व दंपती नोएडा व गुरुग्राम में पॉजिटिव मिले हैं। इसकी जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों के घर पहुंची। यहां जांच पड़ताल के बाद स्वजनों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

मांट क्षेत्र के गांव मिठोली निवासी एक युवक नोएडा की एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। वह रहता भी नोएडा में ही है। तबीयत खराब होने पर युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। ठीक इसी तरह जन्मभूमि के पास मल्लपुरा केशवपुरा निवासी एक बुजुर्ग की तबीयत खराब हो गई थी। गंभीर होने पर पत्नी उन्हें लेकर गुरुग्राम चली गई, जहां एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। तीन दिन पहले बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके बाद बुजुर्ग का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। पत्नी अपनी बेटी के घर गुरुग्राम में ही रहने लगी। यहीं पर दोनों का सैंपल लिया गया था। गुरुवार को जब रिपोर्ट मिली तो उसमें दंपती सहित युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मुहैया कराई गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मिठोली और केशवपुरी पहुंची। यहां स्वजनों की स्क्रीनिग की। सभी को होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...