1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा: बॉर्डर पर टिड्डी दल से निपटने का चला अभ्यास

मथुरा: बॉर्डर पर टिड्डी दल से निपटने का चला अभ्यास

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मथुरा: बॉर्डर पर टिड्डी दल से निपटने का चला अभ्यास

मथुरा: पाकिस्तान से आई टिड्डीयों ने किसानो का जिना मुश्किल कर दिया हैं। टिड्डीयों ने किसानों की फसल को तबाह कर दी है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, प्रदेश के कई जिलों में वनस्पति और फसलों को तबाह कर रहे टिड्डियों को जिले के बॉर्डर पर ही मार गिराने की योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। शनिवार को कृषि विभाग, फायर ब्रिगेड की टीम ने किसानों के साथ मिलकर टिड्डी से निपटने का संयुक्त अभ्यास किया।

राजस्थान की ओर से आने वाले टिड्डी दल की लोकेशन शनिवार को अलवर की पहाड़ी की पीछे मिली है, जबकि एक दल वापस जयपुर की तरफ जा रहा है। हवा रुख मथुरा की तरफ नहीं हैं। इसलिए फिलहाल खतरा नहीं है, पर इसके आने की संभावना से कृषि विभाग इंकार भी नहीं कर रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...