मथुरा: नयति अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तैनात नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बतादें कि, फतेहपुर सीकरी निवासी युवक और आगरा निवासी महिला का इलाज नयति अस्पताल में ही चल रहा है।
दरअसल, वार्ड में नर्स की ड्यूटी लगी थी। रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिले में अब मरीजों की संख्या पांच हो गई है।
आपको बताते चलें कि, कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए नयति अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इस वार्ड में अलग स्टाफ तैनात किया गया है। आगरा निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला और फतेहपुर सीकरी निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक का इसी वार्ड में इलाज चल रहा है।