1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा: कोरोना मरीजों की संख्या के साथ बढ़ रहा संकट

मथुरा: कोरोना मरीजों की संख्या के साथ बढ़ रहा संकट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मथुरा: कोरोना मरीजों की संख्या के साथ बढ़ रहा संकट

मथुरा : नगरी में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं, वैसे-वैसे संकट बढ़ता जा रहा है। बाजार अस्त-व्यस्त हो चुका है। दुकान बंद होने से मझोले और छोटे व्यापारियों की कमर टूटने लगी है। 17 मई को लॉकडाउन-3 खत्म हो रहा है मगर व्यापारियों को चिंता सता रही है कि इसके बाद बाजार नहीं खुला तो रोजी-रोटी का संकट खड़ा होगा।

आपको बतादें कि, कोरोना के संक्रमण का प्रभाव रोकने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन चल रहा है। केवल आवश्यक खाद्य वस्तुओं की होम डिलीवरी की छूट दी गई है। तीसरे लॉकडाउन के बाद व्यापारियों की आस थी कि कुछ समय दुकानों को खोलने की छूट मिल सकती है, लेकिन जिस तरह कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं, व्यापारियों की चिता बढ़ती जा रही है। शनिवार तक जिले में 46 संक्रमित सामने आ चुके थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...