मथुरा : कोरोना वायरस का संक्रमण थमने को नाम नहीं ले रहा है। रविवार देर रात चार और कोरोना संक्रमित पाए गए।
बतादें कि, इससे पहले भी नौहझील क्षेत्र के मिट्ठौली गांव में बढ़ रहे संक्रमित मरीजों से हड़कंप मच गया था। गांव में तीन दिन में तीन संक्रमित युवक मिल चुके हैं। शनिवार रात फिर एक संक्रमित युवक मिट्ठौली में मिला। इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है।
आपको बतैते चलें कि, रविवार देर रात आगरा से चार और लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। वहीं, जिले में नए-नए हॉटस्पॉट इलाके बढ़ने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।